Entertainment
July 02, 2025
Read Now
Puneet Issar In Coolie: पुनीत इस्सर ने अपनी जिंदगी के मुश्किल दौर के बारे में बताया है। उन्होंने कहा कि उन्हें जिंदगी गुजारने के लिए कई दूसरे काम भी करने पड़े। Allegations on Puneet Issar to kill Amitabh Bachchan on Coolie set अमिताभ बच्चन, पुनीत इस्सर - फोटो : सोशल मीडिया Reactions विस्तार Follow Us पुनीत इस्सर ने टीवी से लेकर बॉलीवुड तक में अच्छी अदाकारी की है। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने मुश्किल दौर के बारे में बताया है। 1982 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन की फिल्म 'कुली' के सेट पर हादसा हुआ था। इसके बाद उनके लिए मुश्किल दौर आ गया। हादसे के बाद लोग अमिताभ बच्चन की सलामती की दुआ करने लगे थे तो वहीं पुनीत को लोग निशाना बनाने लगे थे। Trending Videos Advertisement: 4:55 Close Player दुर्भाग्य से कुली के सेट पर हुआ हादसा सिद्दार्थ कानन के साथ बातचीत में पुनीत इस्सर ने बताया कि कैसे उन्हें उस वक्त लोगों की प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि स्टंट दुर्भाग्य से हुआ लेकिन लोगों ने यह अंदाजा लगाया कि उन्होंने अमिताभ बच्चन को सेट पर मारने के लिए पैसे लिए। विज्ञापन Allegations on Puneet Issar to kill Amitabh Bachchan on Coolie set अमिताभ बच्चन - फोटो : इंस्टाग्राम@amitabhbachchan अमिताभ को मारने के लिए पैसे लिए थे? पुनीत इस्सर ने कहा 'किसी ने कहा कि मैंने अमिताभ बच्चन को सेट पर मारने के लिए पैसे लिए हैं। जो लोग मेरे खिलाफ थे उन्होंने ऐसी बातें कहीं। लोग उस वक्त झूठ छाप रहे थे। किसी ने लिखा कि पुनीत ने दावा किया है कि वह ट्रेन से ज्यादा तेज भाग सकते हैं, तो लोग जो चाहते थे वह कह रहे थे।' यह खबर भी पढ़ें: Mandakini's Father Dies: बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदाकिनी के पिता का हुआ निधन, सोशल मीडिया पर लिखी भावुक पोस्ट पुनीत को आते थे धमकी भरे फोन उन्होंने बताया कि उन्हें कई धमकी भरे फोन आते थे जिससे उनकी जिंदगी मुश्किल हो गई थी। उन्होंने कहा 'लोग मुझे फोन करते और कहते हम तुम्हें नहीं छोड़ेंगे। हम तुम्हें जान से मार देंगे।' पुनीत ने कहा कि उन्होंने कुछ नहीं किया था। सेट पर जो कुछ भी हुआ वह एक हादसा था। जिंदगी गुजारने के लिए पुनीत ने किए कई काम पुनीत ने बताया कि उस वक्त उन्हें 7-8 फिल्मों से हटा दिया गया। उन्हें जिंदगी गुजारने के लिए दूसरे कामों का सहारा लेना पड़ा। 1982 से 1988 तक उन्होंने क्लासेज में स्पीच देना शुरु किया और कई छोटी फिल्मों में काम किया। लोगों को मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग दी। यह सब तब तक चलता रहा जब तक उन्हें टीवी सीरियल महाभारत में दुर्योधन के किरदार के लिए नहीं ले लिया गया।
Image Source : INSTAGRAM शेफाली जरीवाला, पराग त्यागी। एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की मौत ने सबको चौंका दिया है। अभिनेत्री…