
'पंचायत' सीजन 4 में सचिव जी और रिंकी का रोमांस देखने को मिल रहा है। इसी के चलते रिंकी की काफी चर्चा हो रही है और लोगों को उनका किरदार काफी पसंद आ रहा है। चलिए आपको बताते हैं उनसे जुड़ी अहम बातें।
वेब सीरीज 'पंचायत' का चौथा सीजन इन दिनों सुर्खियों में है और इसके साथ ही शो के किरदार भी चर्चा में आ गए हैं। इस बार सबसे ज्यादा ध्यान खींचा है रिंकी के किरदार ने, जो गांव फुलेरा के प्रधान की बेटी हैं। शो में इस बार उनका स्क्रीन टाइम काफी बढ़ाया गया है और उनके और सचिव अभिषेक के बीच की केमिस्ट्री भी दर्शकों को खासा पसंद आ रही है। दोनों ने पर्दे पर आच्छा काम किया है, लेकिन इस पॉपुलैरिटी के बीच एक सवाल हर किसी के मन में उठ रहा है, आखिर रिंकी रियल लाइफ में हैं कौन, कहां की रहने वाली हैं और उनका असली नाम क्या है? इन सभी सवालों का जवाब हम आपके लिए लेकर आए हैं।
'सान्विका' के नाम से बनाई पहचान, जानें असल नाम
रिंकी का किरदार निभा रहीं अभिनेत्री का असली नाम पूजा सिंह है, लेकिन इंडस्ट्री में उन्होंने अपना नाम बदलकर सान्विका रख लिया, जो अब उनकी पहचान बन चुका है। एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने के साथ ही उन्होंने नाम बदलने का फैसला किया था। आज लोग उन्हें उनके असली नाम से कम, बल्कि ‘रिंकी’ या ‘सान्विका’ नाम से ज्यादा जानते हैं।
पढ़ाई में होशियार, पेशे से इंजीनियर
सचिव अभिषेक की तरह ही सान्विका भी पढ़ाई में तेज रही हैं। उनकी तरह आईआईटी में तो उन्होंने पढ़ाई नहीं की, लेकिन हां वो भी इंजीनियर जरूर हैं। सान्विका सिर्फ अभिनय में ही नहीं, पढ़ाई में भी काफी आगे रही हैं। उन्होंने स्कूलिंग के बाद इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की और फिर बेंगलुरु की एक नामी कंपनी में जॉब भी शुरू की, लेकिन जल्द ही उन्हें एहसास हुआ कि उनका मन इस फील्ड में नहीं लग रहा है। ऐसे में उन्होंने नौकरी छोड़ने का फैसला किया और तय किया कि अब एक्टर बनेंगी। अब इसमें क्या चुनौतियां आईं, चलिए बताते हैं।