एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: इंडियन आर्मी ने अग्निवीर (जीडी) भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन कॉमन एंट्रेस एग्जाम (CEE) के एडमिट कर जारी कर दिए हैं। यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो आप आधिकारिक लिंक joinindianarmy.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि इंडियन आर्मी ने केवल जीडी श्रेणी के एडमिट कार्ड जारी किए हैं। अन्य श्रेणी के लिए एडमिट कार्ड कल 18 जून को जारी किए जाएंगे। यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो आप आधिकारिक लिंक पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन और पासवर्ड नंबर डालकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

इस दिन होगी परीक्षा

इंडियन आर्मी में शामिल होने के लिए अग्निवीर की कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा 30 जून से 10 जुलाई तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा की अवधि एक घंटे निर्धारित की गई है, जिसमें उम्मीदवारों से बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। अग्निवीर परीक्षा में चयनित हुए उम्मीदवारों की भर्ती जीडी, टेक्निकल, कलर्क व स्टोर कीप टेक्निकल, ट्रेडसमैन, सैनिक फार्मा आदि पदों पर की जाएगी।

ऐसे करें डाउनलोड एडमिट कार्ड

ऑनलाइन कॉमन एंट्रेस परीक्षा के एडमिड कार्ड डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो।

  • अग्नवीर भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर विजिट करें।
  • इसके बाद होम पेज पर "joinindianarmy.nic.in" पर क्लिक करें।
  • अब अपना रजिस्ट्रेशन और पासवर्ड नंबर डालकर एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
  • इसके बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • एडमिट कार्ड देखने के बाद भविष्य के लिए इसकी एक प्रिंट आउट कॉपी भी निकाल लें।

ऐसे होगा चयन

इंडियन आर्मी में नौकरी करने के लिए उम्मीदवारों का चयन चार चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में ऑनलाइन कॉमन एंट्रेस एग्जाम (CEE) का आयोजन किया जाएगा। इस परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को दूसरे चरण के लिए बुलाया जाएगा। दूसरे चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षण और शारीरिक मानक परीक्षण के लिए आमंत्रित किया जाएगा। साथ ही तीसरे चरण में दस्तावेज सत्यापन और चौथे चरण में चिकित्सा परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को आमंत्रित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Assam HSLC Compartmental Result 2025 OUT: असम एचएसएलसी क