Puneet Issar In Coolie: पुनीत इस्सर ने अपनी जिंदगी के मुश्किल दौर के बारे में बताया है। उन्होंने कहा कि उन्हें जिंदगी गुजारने के लिए कई दूसरे काम भी करने पड़े। Allegations on Puneet Issar to kill Amitabh Bachchan on Coolie set अमिताभ बच्चन, पुनीत इस्सर - फोटो : सोशल मीडिया Reactions विस्तार Follow Us पुनीत इस्सर ने टीवी से लेकर बॉलीवुड तक में अच्छी अदाकारी की है। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने मुश्किल दौर के बारे में बताया है। 1982 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन की फिल्म 'कुली' के सेट पर हादसा हुआ था। इसके बाद उनके लिए मुश्किल दौर आ गया। हादसे के बाद लोग अमिताभ बच्चन की सलामती की दुआ करने लगे थे तो वहीं पुनीत को लोग निशाना बनाने लगे थे। Trending Videos Advertisement: 4:55 Close Player दुर्भाग्य से कुली के सेट पर हुआ हादसा सिद्दार्थ कानन के साथ बातचीत में पुनीत इस्सर ने बताया कि कैसे उन्हें उस वक्त लोगों की प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि स्टंट दुर्भाग्य से हुआ लेकिन लोगों ने यह अंदाजा लगाया कि उन्होंने अमिताभ बच्चन को सेट पर मारने के लिए पैसे लिए। विज्ञापन Allegations on Puneet Issar to kill Amitabh Bachchan on Coolie set अमिताभ बच्चन - फोटो : इंस्टाग्राम@amitabhbachchan अमिताभ को मारने के लिए पैसे लिए थे? पुनीत इस्सर ने कहा 'किसी ने कहा कि मैंने अमिताभ बच्चन को सेट पर मारने के लिए पैसे लिए हैं। जो लोग मेरे खिलाफ थे उन्होंने ऐसी बातें कहीं। लोग उस वक्त झूठ छाप रहे थे। किसी ने लिखा कि पुनीत ने दावा किया है कि वह ट्रेन से ज्यादा तेज भाग सकते हैं, तो लोग जो चाहते थे वह कह रहे थे।' यह खबर भी पढ़ें: Mandakini's Father Dies: बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदाकिनी के पिता का हुआ निधन, सोशल मीडिया पर लिखी भावुक पोस्ट पुनीत को आते थे धमकी भरे फोन उन्होंने बताया कि उन्हें कई धमकी भरे फोन आते थे जिससे उनकी जिंदगी मुश्किल हो गई थी। उन्होंने कहा 'लोग मुझे फोन करते और कहते हम तुम्हें नहीं छोड़ेंगे। हम तुम्हें जान से मार देंगे।' पुनीत ने कहा कि उन्होंने कुछ नहीं किया था। सेट पर जो कुछ भी हुआ वह एक हादसा था। जिंदगी गुजारने के लिए पुनीत ने किए कई काम पुनीत ने बताया कि उस वक्त उन्हें 7-8 फिल्मों से हटा दिया गया। उन्हें जिंदगी गुजारने के लिए दूसरे कामों का सहारा लेना पड़ा। 1982 से 1988 तक उन्होंने क्लासेज में स्पीच देना शुरु किया और कई छोटी फिल्मों में काम किया। लोगों को मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग दी। यह सब तब तक चलता रहा जब तक उन्हें टीवी सीरियल महाभारत में दुर्योधन के किरदार के लिए नहीं ले लिया गया।

Dinesh
0

 

parag tyagi
Image Source : INSTAGRAMशेफाली जरीवाला, पराग त्यागी।

एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की मौत ने सबको चौंका दिया है। अभिनेत्री ने 42 साल की उम्र में 28 जून को इस दुनिया को अलविदा कह दिया। अभिनेत्री के फैन, दोस्त और परिवार अब तक उनकी मौत के सदमे से बाहर नहीं आ पाए हैं। इस बीच शेफाली के पति और अभिनेता पराग त्यागी का एक पुराना इंटरव्यू सुर्खियों में है, जिसमें उन्होंने शेफाली के बिना अपने हाल पर बात की थी। दरअसल, शेफाली चर्चित रियेलिटी शो बिग बॉस 13 का हिस्सा बनी थीं। ये सीजन बिग बॉस के इतिहास का सबसे हिट और लंबा सीजन रहा, जिसके लिए अभिनेत्री 6 महीने से ज्यादा समय बिग बॉस हाउस में रहीं। इसी पर बात करते हुए पराग त्यागी ने बताया था कि उनके लिए शेफाली के बिना समय काटना कितना मुश्किल था।

Video Player is loading.

जब शेफाली जरीवाला से महीनों दूर रहे पराग त्यागी

शेफाली जरीवाला के बिग बॉस 13 हाउस में रहने पर बात करते हुए पराग त्यागी ने बताया था कि उनके लिए पत्नी से दूर रहना बिलकुल भी आसान नहीं है। ये समय उनके लिए बहुत ही चैलेंजिंग और मुश्किल था। उन्होंने 'ईटाइम्स टीवी' से वैलेंटाइन डे के मौके पर शेफाली के बारे में बात की थी और बताया था कि जब शेफाली बिग बॉस हाउस में थीं तो उन्होंने उन्हें कितना मिस किया और कैसे वह रात-रात भर जागते रहते थे। पूरा घर उन्हें उनके बिना खाली लगता था।

दूर रहने पर पता चला कितना प्यार करता हूं

पराग त्यागी ने अपने इंटरव्यू में कहा था- 'कभी-कभी हम अपनी जिंदगी में बहुत संतुष्ट हो जाते हैं। मुझे हमेशा से पता था कि मैं शेफाली से प्यार करता हूं, लेकिन कितना ये नहीं जानता था। जब वो बिग बॉस हाउस में गई और मुझसे दूर रही तब मुझे एहसास हुआ कि मैं उससे कितना प्यार करता हूं। वो मुझसे दूर थी, तब मैंने उसे बहुत मिस किया। मैं हर पल उसे याद करता था। उसके बिना घर पूरी तरह से खाली लगने लगा था। मुझे उसकी सबसे ज्यादा याद तब आती थी, जब मुझे कुछ शेयर करना होता था। लेकिन, वो मेरे पास नहीं होती थी। मैं पूरी रात जागता था और सोचता था कि आखिर उसे ये कैसे बताऊं। मैं अपने पेरेंट्स से चीजें शेयर करता हूं, लेकिन उससे मैंने हमेशा सारी चीजें शेयर की हैं और वही वहां नहीं थी।'

शेफाली जरीवाला के पति के रूप में पहचाने जाना चाहते हैं पराग

पराग, शेफाली जरीवाला से कितना प्यार करते थे इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें इस बात से कोई गुरेज नहीं है कि उन्हें शेफाली जरीवाला के पति के रूप में जाना जाए। उन्होंने खुद कहा था कि वह चाहते हैं कि लोग उन्हें शेफाली जरीवाला के पति के रूप में जाना जाए। अभिनेता अपनी पत्नी को परी कहकर बुलाते थे। जब शेफाली का निधन हुआ तो उन्होंने हाथ जोड़कर कहा था कि वह उनकी परी के लिए दुआ करें। उन्होंने अभिनेत्री के अंतिम संस्कार के बाद मुंबई के जुहू बीच पर उनकी अस्थियां विसर्जित की थीं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)