नई दिल्ली। भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल के शेयरों (Airtel Shares) में गुरुवार, 26 जून को इंट्राडे ट्रेड में करीब 2.5% से अधिक की तेजी देखी गई। कंपनी के शेयरों ने पहली बार 2 हजार रुपये के आंकड़े को पार किया और अपना ऑल टाइम हाई बनाया। 26 जून को भारती एयरटेल के शेयर 2016.15 रिकॉर्ड हाई लेवल (Airtel record high) पर गए। कंपनी के शेयर आज 2.48 फीसदी यानी 48.65 रुपये बढ़कर 2014.20 रुपये के स्तर पर बंद हुए। क्या यह तेजी आगे भी जारी रहेगी या नहीं? इसी को लेकर ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने भारती एयरटेल का मंथली टारगेट प्राइस (Motilal Oswal target price) बताया है।

खर्चों में आएगी कमी

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट में बताया कि भारती एयरटेल मजबूत प्रीमियमाइजेशन स्ट्रैटिजी, होम ब्रॉडबैंड व्यवसाय के विस्तार और अफ्रीका ऑपरेशन में निरंतर दोहरे अंकों की वृद्धि से लॉन्ग टर्म के लिहाज से अच्छी स्थिति में है।  वित्त वर्ष 26 में एयरटेल के पूंजीगत खर्च की तेजी में कमी आने की उम्मीद है।

भारती एयरटेल द्वारा वित्त वर्ष 2026-27 में ~1 ट्रिलियन रुपये का मजबूत फ्री कैश फ्लो जनरेट करने की संभावना है। इससे कंपनी की बैलेंस शीट की मजबूती और बेहतर होगी जिससे शेयरधारक रिटर्न प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में कम दिनों के बावजूद भारत के वायरलेस रेवेन्यू/EBITDA में तिमाही दर तिमाही 1%/2% की  वृद्धि देखी गई थी। मोतीलाल ओसवाल का अनुमान है कि भारती  एयरटेल वित्त वर्ष 25-28 ई. में 14% से/17% राजस्व/EBITDA CAGR प्राप्त करेगी।

मोतीलाल ओसवाल ने क्या बताया भारती एयरटेल का मंथली प्राइस

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने भारती एयरटेल के मंथली टारगेट को प्रिडिक्ट किया है। फर्म ने इसका मंथली टारगेट 2110 रुपये रखा है। 26 जून को भारती एयरटेल के शेयर 2014.20 रुपये के स्तर पर बंद हुए। एक महीने में इसके शेयर 2110 रुपये के स्तर तक जा सकते हैं। यानी एक महीने में इसके शेयर निवेशकों को 4.5 फीसदी तक का रिटर्न दे सकते हैं।

(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)