लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आप कभी Airplane में बैठे हों या नहीं, आपको इतना तो जरूर पता होगा कि फ्लाइट में सिगरेट पीना सख्त मना होता है और इसके लिए किसी व्यक्ति को जेल तक हो सकती है।

मगर क्या आपने कभी सोचा है कि जब हवाई जहाज में स्मोकिंग करने (Smoking In Flight) पर पाबंदी है, तो फिर फ्लाइट के टॉयलेट्स में ऐशट्रे (Ashtray) क्यों लगे होते हैं? है ना अजीब बात? ये सवाल अक्सर लोगों के दिमाग में आता है, पर इसका जवाब बहुत कम लोग जानते हैं। आइए, आज हम इसी राज से पर्दा उठाते हैं।

क्या कहता है नियम?

सबसे पहले यह जान लें कि दुनिया भर की सभी एयरलाइंस में फ्लाइट के अंदर स्मोकिंग करना पूरी तरह से मना है। 1980 के दशक से ही ज्यादातर एयरलाइंस ने इस पर पाबंदी लगा दी थी और 2000 के दशक की शुरुआत तक यह नियम हर जगह लागू हो गया। इस नियम को तोड़ने पर भारी जुर्माना और कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है। बता दें, यह पाबंदी यात्रियों और विमान, दोनों की सुरक्षा के लिए है, क्योंकि विमान में आग लगने का खतरा बेहद ज्यादा होता है।

यह विडियो भी देखें

तो फिर ऐशट्रे का क्या काम?

अब आते हैं सीधे सवाल पर। दरअसल, टॉयलेट में ऐशट्रे होने का कारण यह नहीं है कि कोई वहां चोरी-छिपे सिगरेट पी सके, बल्कि यह एक सुरक्षा उपाय है। यह सुनकर आपको शायद हैरानी होगी, लेकिन यह सच है।

अंतर्राष्ट्रीय विमानन नियमों (International Aviation Regulations) के तहत, हर कमर्शियल फ्लाइट के टॉयलेट में एक ऐशट्रे होना अनिवार्य है, भले ही उस फ्लाइट में स्मोकिंग की अनुमति न हो।

यह भी पढ़ें- कभी सोचा है चौकोर न होकर गोलाकार ही क्यों होती हैं Airplane की खिड़कि